गया: बिहार के डुमरिया अंचल में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी राजू कुमार को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। पटना से पहुंची निगरानी टीम ने यह कार्रवाई जमीन से जुड़े कार्यों में अनियमितताओं का पर्दाफाश करने के लिए की। गिरफ्तार कर्मचारी को आगे की पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया।
कैसे हुआ खुलासा
डुमरिया प्रखंड के मदारपुर निवासी अनवर खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजू कुमार जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में बदलाव करने के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत में भेजी गई ऑडियो क्लिप में कर्मचारी की यह मांग रिकॉर्ड थी। बाद में अनवर खान ने तीन लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन वास्तविक लेन-देन 1.5 लाख रुपये में हुआ।
सुनियोजित ट्रैप और गिरफ्तारी
निगरानी टीम ने अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर सुनियोजित जाल बिछाया। जैसे ही राजू कुमार ने रकम ली, टीम ने तुरंत दबिश दी और 1.5 लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई।
भ्रष्टाचार के पुराने आरोप
राजू कुमार पर पहले से कई शिकायतें दर्ज थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। गिरफ्तारी से पुराने आरोपों को नई चेतावनी मिली है। स्थानीय किसान और जमीन मालिकों ने अंचल कार्यालय में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी संदेह जताया है।
निगरानी विभाग की कार्रवाई
पटना से गठित निगरानी टीम में डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य सदस्य शामिल थे। टीम ने ऑडियो और वीडियो सबूतों की पुष्टि की। गिरफ्तार राजू कुमार के खिलाफ औपचारिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
“डुमरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। अंचल में अब पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।” – पदाधिकारी, निगरानी विभाग


