WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 17 19 29 40 670 com.whatsapp edit

भागलपुर, 17 अक्टूबर 2025। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार को सख्त निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को तुरंत बदला जाए और नए बल को प्रतिनियुक्ति से पहले पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था में वास्तविक सुधार दिखे।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से लगने वाले ठेला-खोमचा और अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। इस पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि सड़क किनारे लगने वाले ठेला-खोमचा को तत्काल जब्त किया जाए और सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

निर्देशों के बाद ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ स्टेशन चौक और आसपास के इलाकों में अभियान चलाया। उन्होंने जहाँ-तहाँ खड़े रिक्शा, ऑटो और टोटो चालकों को फटकार लगाई और उन्हें सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग न करने की सख्त चेतावनी दी।

इसके बाद एम.पी. द्विवेदी रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया। ट्रैफिक डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहरवासियों को सुचारु यातायात व्यवस्था देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि भागलपुर की सड़कों को अतिक्रमण और जाम की समस्या से मुक्त कराया जा सके।

स्थानीय लोगों ने डीएम की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन की सख्ती से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में ठोस सुधार देखने को मिलेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें