बिहार चुनाव 2025: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति, दो दिनों में होगा ऐलान

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है, और इसी बीच राज्य की सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है. INDIA गठबंधन के घटक दलों की अहम बैठक रविवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर हुई. इस बैठक में गठबंधन के सभी छह घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर करीब दो घंटे तक विस्तृत चर्चा चली.


दो दिनों में सीट शेयरिंग की घोषणा होगी

सीपीआई विधायक और कोऑर्डिनेशन कमेटी सदस्य अजय कुमार ने बैठक के बाद जानकारी दी कि इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है.
“दो दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की जाएगी,” अजय कुमार ने कहा.
उनके अनुसार, सभी घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.


‘गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल’ – आरजेडी

आरजेडी विधायक और कोऑर्डिनेशन कमेटी सदस्य आलोक कुमार मेहता ने कहा कि INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
“लगभग सहमति बन चुकी है, मात्र औपचारिकता बाकी है. बहुत जल्द यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि किस दल को कितनी सीटें दी गई हैं,” उन्होंने कहा.
मेहता ने बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति, उम्मीदवार चयन और क्षेत्रवार तैयारी पर भी चर्चा हुई.


RLJP और VIP की सीटों पर पेच फंसा?

बैठक में पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) शामिल नहीं हुई. इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में आलोक मेहता ने कहा कि “बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.”
हालांकि, सूत्रों के अनुसार, RLJP और VIP के बीच सीटों को लेकर मतभेद बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इन दो दलों के हिस्से की सीटों पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है.


बैठक में कौन-कौन नेता हुए शामिल

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) और आरजेडी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे –

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम
  • प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु
  • वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा
  • वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
  • सीपीएम विधायक अजय कुमार
  • सीपीआई (एमएल) सांसद सुदामा प्रसाद
  • आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता
  • जदयू से आरजेडी में आए विधायक डॉ. संजीव कुमार

कांग्रेस ने 70 सीटों की मांग पर दिया बयान

बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि “सीट शेयरिंग और चुनावी तैयारी पर गहन चर्चा होगी. हमारी कुछ मांगें हैं, जिन पर बात चल रही है. जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.”
कांग्रेस ने पहले संकेत दिया था कि वह इस बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.


बिहार में बढ़ी सियासी हलचल

चुनाव आयोग की ओर से तिथि की घोषणा से पहले सभी गठबंधन दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. जहां एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर धर्मेंद्र प्रधान लगातार बैठकों में व्यस्त हैं, वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तालमेल बनाने की कवायद जारी है.
अब देखना यह होगा कि इंडिया गठबंधन की सीट बंटवारे की घोषणा किस फार्मूले पर होती है और कौन-सा दल कितनी सीटों पर मैदान में उतरता है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading