दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच जनसुराज पार्टी की एक बैठक में बड़ा हंगामा हो गया. दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन के लिए आयोजित सभा हिंसा में बदल गई.
बैठक के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए और कुर्सियां चल गईं, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का सिर फट गया, जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैठक में बवाल: मतदान प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप
यह बैठक हनुमान नगर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय तारालाही में आयोजित थी. यहां जनसुराज पार्टी ने बैलेट पेपर के माध्यम से उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू की थी.
पार्टी कार्यकर्ता राज कुमार पासवान ने बताया कि मतदान के दौरान एक व्यक्ति पर कई बैलेट पेपर पर जबरन साइन करने का आरोप लगा. इसका स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया और सभा स्थल रणक्षेत्र में बदल गया.
“पार्टी ने बैलेट पेपर के जरिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू की थी. इस दौरान 6 से अधिक लोगों को चोटें आईं, और एक व्यक्ति का सिर फट गया है. अनियमितताओं के कारण गुस्सा भड़का, जिसे नियंत्रित करने में पार्टी के पदाधिकारी नाकाम रहे।”
— राज कुमार पासवान, जनसुराज कार्यकर्ता
संभावित उम्मीदवारों ने रखा अपना पक्ष
सभा की शुरुआत में बहादुरपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों ने मंच साझा किया था. इनमें शामिल थे —
निर्मल कुमार, विनय कुमार सिंह, भरत यादव, मोहम्मद कलाम, राजीव कुमार मणि और सुरेश प्रसाद सिंह.
सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष रखे और जनता से समर्थन मांगा.
निर्मल कुमार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की बात कही, जबकि मोहम्मद कलाम ने सामाजिक एकता और विकास पर जोर दिया.
पार्टी नेतृत्व ने की हिंसा की निंदा
जनसुराज पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी सुरेंद्र मोहन यादव ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
“बहादुरपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा लोकतंत्र में अस्वीकार्य है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन चयन प्रक्रिया पारदर्शी और अटल रहेगी।”
— सुरेंद्र मोहन यादव, जिला चुनाव प्रभारी, जनसुराज
उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई है और इस घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.
चुनावी रणनीति पर असर की आशंका
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे.
हालांकि, दरभंगा की इस घटना ने पार्टी की आंतरिक अनुशासन और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं, तो यह पार्टी की छवि और जनविश्वास दोनों पर असर डाल सकती हैं.
मुख्य बिंदु एक नजर में
- दरभंगा के बहादुरपुर में जनसुराज पार्टी की बैठक में हिंसा
- बैलेट पेपर मतदान में अनियमितता को लेकर विवाद
- 6 से अधिक कार्यकर्ता घायल, एक का सिर फटा
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पार्टी नेतृत्व ने की निंदा, दोषियों पर कार्रवाई की बात
