WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251006 201108065 scaled

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग की मैराथन मीटिंग के बाद अब जल्द ही तिथि की घोषणा होने वाली है. वहीं, दूसरी ओर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल बढ़ गई है. बीजेपी ने बिहार चुनाव प्रभारी के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नियुक्त किया है.


धर्मेंद्र प्रधान की एक्टिव पॉलिटिक्स, एनडीए नेताओं से मुलाकात

नियुक्ति के बाद धर्मेंद्र प्रधान लगातार बिहार के सियासी दौरे पर हैं. उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, इसके बाद रविवार को जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी बंद कमरे में लंबी चर्चा की. धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से भी उनके आवास पर मुलाकात की.
एनडीए नेताओं ने इस मुलाकात के जरिए एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की कि “सब कुछ ऑल इज वेल” है.


सीट शेयरिंग पर बंद कमरे में घंटों चर्चा

सूत्रों के अनुसार, एनडीए में सीटों को लेकर अब चर्चा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. घटक दलों की ओर से अपनी-अपनी मांग रखी गई है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम 20 सीटों की मांग कर रही है, वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 15 सीट चाहती है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) 40 से अधिक सीटों की दावेदार है, जबकि जदयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बीजेपी की कोशिश है कि सीट बंटवारे में सभी दलों की शक्ति और योगदान के हिसाब से हिस्सेदारी तय की जाए, ताकि किसी दल में असंतोष की स्थिति न बने.


2020 विधानसभा चुनाव में सीटों का समीकरण

  • बीजेपी – 110 सीट (जीत 74)
  • जदयू – 115 सीट (जीत 43)
  • हम – 7 सीट (जीत 4)
  • वीआईपी – 11 सीट (जीत 4, अब महागठबंधन में)

‘एनडीए में सब कुछ ठीक है’ – ललन सिंह

जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा कि मुलाकात शिष्टाचार के तहत हुई, राजनीति पर कोई बातचीत नहीं हुई. हालांकि, माना जा रहा है कि इन बैठकों का मकसद सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है.


जदयू ने दिया संकेत – प्रेस कांफ्रेंस जल्द

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. “हम लोग आचार संहिता के इंतजार में नहीं हैं. सभी विधानसभाओं में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सीटों को लेकर जल्द ही प्रेस को सूचित किया जाएगा.”


नवरात्र के बाद सीटों का ऐलान संभव

दिल्ली में एनडीए घटक दलों की बैठक में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि “नवरात्र के बाद सीट बंटवारे की घोषणा होगी.”
ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द एनडीए अपने सीट बंटवारे का फॉर्मूला सार्वजनिक कर देगा.


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें