चकाई (जमुई), 17 जुलाई 2025: चकाई के सहाना कॉलोनी में मंगलवार देर रात रिटायर्ड शिक्षक भीमलाल वर्णवाल और उनकी पत्नी को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लूट लिए। लुटे गए सामान में सोने-चांदी के आभूषण और 60 हजार रुपये नकद शामिल हैं।
पीड़ित दंपती के अनुसार, बदमाशों ने रात करीब 11:40 बजे घर की छत के रास्ते सेंध लगाकर प्रवेश किया और हथियार के बल पर दोनों को करीब 40 मिनट तक बंधक बनाकर लूटपाट की। इस दौरान महिला के गले की चेन, हाथ की चूड़ियाँ और कान के झुमके जबरन उतरवा लिए गए। लूट की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार और चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया गया कि पीड़ित शिक्षक के सभी पुत्र बाहर रहते हैं और सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। इस वारदात के बाद सहाना कॉलोनी समेत पूरे चकाई में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।


