नवगछिया इलाके के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए यहां इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। कुछ दिन पहले अधिकारियों ने इसे लेकर स्थल निरीक्षण किया था।
अधिकारियों ने नवगछिया बस स्टैंड के समीप जो जगह चिह्नित की है, वह मानक के अनुरूप है। स्टेडियम के निर्माण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है। भूमि कृषि विभाग की है इस कारण सरकार को जमीन अधिग्रहण में परेशानी नहीं होगी। इसकी विस्तृत रूपरेखा जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) के स्तर से होगी। स्टेडियम का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के बाद सरकार को भेजा जाएगा, ताकि आगे काम बढ़े। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बॉस्केट बॉल, जिम, योगा सहित अन्य खेलों के लिए इंतजाम किए जाएंगे। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि नवगछिया में इंडोर स्टेडियम के लिए प्रयास चल रहा है। विभाग के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया है। विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर भेजा जाएगा।