Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया में जल्द बनेगा इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2025
Gachibowli Indoor 09

नवगछिया इलाके के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए यहां इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। कुछ दिन पहले अधिकारियों ने इसे लेकर स्थल निरीक्षण किया था।

अधिकारियों ने नवगछिया बस स्टैंड के समीप जो जगह चिह्नित की है, वह मानक के अनुरूप है। स्टेडियम के निर्माण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है। भूमि कृषि विभाग की है इस कारण सरकार को जमीन अधिग्रहण में परेशानी नहीं होगी। इसकी विस्तृत रूपरेखा जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) के स्तर से होगी। स्टेडियम का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के बाद सरकार को भेजा जाएगा, ताकि आगे काम बढ़े। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बॉस्केट बॉल, जिम, योगा सहित अन्य खेलों के लिए इंतजाम किए जाएंगे। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि नवगछिया में इंडोर स्टेडियम के लिए प्रयास चल रहा है। विभाग के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया है। विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर भेजा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *