Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के घंटाघर स्थित साई मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

अगस्त 27, 2024
Screenshot 20240827 172053 WhatsApp scaled

भागलपुर : साई जन्मोत्सव को लेकर भागलपुर के घंटाघर स्थित साईं मंदिर से सोमवार को भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। वही साईं जन्मोत्सव को लेकर आज भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया।

इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की अपार भिड़ देखी गई। वही इस संबंध में साईं जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया।

जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साईं जन्मोत्सव के उपलक्ष पर लगातार तेरह वर्षों से भागलपुर शहर में पालकी शोभायात्रा निकाली जाती है और साथ ही साथ भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें 30 से 40 हजार श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यह भंडारा सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक आयोजित की जाती है।