भागलपुर: शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों के अंतर-जिला तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में विभिन्न जिलों की 455 महिला शिक्षकों का तबादला भागलपुर में किया गया है। विभाग द्वारा इन शिक्षकों की सूची तैयार कर जारी भी कर दी गई है।
डीईओ स्थापना देवनारायण पंडित ने जानकारी दी कि यह तबादला दूरी के आधार पर किया गया है। इससे पहले अलग-अलग मानकों पर जिले को 465 शिक्षक प्राप्त हुए थे। इस प्रकार, दोनों तरह की स्थितियों को मिलाकर अब तक भागलपुर जिले को कुल 920 शिक्षक मिल चुके हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे इन तबादलों का उद्देश्य शिक्षकों की सुविधा और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना है। महिला शिक्षकों के लिए यह तबादला विशेष रूप से उनके आवागमन और पारिवारिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।