Rail 1 jpgNEW DELHI, INDIA FEBRUARY 11: Railway train engines on the tracks at New Delhi Station on February 11, 2013 in New Delhi, India. (Photo by Ramesh Pathania/Mint via Getty Images)
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर: पूर्व रेलवे के भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर 23 मई (शुक्रवार) को बाराहाट-मंदरहिल स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण के कार्य के चलते सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक सुबह 9:15 बजे से लेकर शाम 4:15 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिसके कारण इस अवधि में इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। भागलपुर से हंसडीहा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना-दुमका एक्सप्रेस को भागलपुर के स्थान पर क्यूल से चलाया जाएगा।

रद्द की गई ट्रेनें:

  • ट्रेन संख्या 73441: हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 73444: भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर
  • ट्रेन संख्या 73443: हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर

इसके अलावा भागलपुर-नौगछिया पैसेंजर और हंसडीहा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को निर्धारित समय से चलाया जाएगा, लेकिन मार्ग में कुछ देरी हो सकती है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी की पुष्टि कर लें।