Nitish ji scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में गोपालगंज जिला निवासी लक्ष्मण कुमार और दशरथ कुमार की मौत से मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया और बिहार निवासियों की हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना में मृत स्व. लक्ष्मण कुमार और स्व. दशरथ कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है।

उधर मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आग्नेयास्त्रत्त् और गोला-बारूद बरामद किया।