भागलपुर । नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय में शिक्षक पात्रता पेपर वन की परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई-बहनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद विद्यालय प्राचार्य नवनीत सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक पात्रता पेपर वन परीक्षा दे रहे चार व्यक्तियों को संदेह के आधार पर जांच किया गया। केंद्र अधीक्षक ने संदेह के आधार पर नवगछिया पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दिल्ली सीबीएसई इन्नोवेटिव विभाग की स्क्रीनिंग टीम द्वारा इनलोगों का आधार कार्ड से मिलान किया गया, जिसमें फोटो का मिलान नहीं हो रहा था। इसके बाद इनलोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया। गिरफ्तार मुन्ना भाई-बहनों में झारखंड के गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना के चौरा निवासी शालू प्रिया, बांका जिले के अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर निवासी प्रियंका कुमारी, बांका जिले के अमरपुर थाना के मकदुमा निवासी अमरजीत कुमार, और भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा निवासी आर्यन कुमार शामिल हैं। शनिवार की शाम को सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया।