Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम की यात्रा से जनता को फायदा नहीं: तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 16, 2024
Tejashwi Yadav scaled

सुपौल। कार्यकताओं से संवाद करने सुपौल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को राज्य की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला। जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ पैसे का रोना रोते हैं, तो दूसरी तरफ महज 15 दिन की यात्रा में अरबों खर्च कर रहे हैं। उनकी इन यात्राओं से कोई फायदा तो नहीं है लेकिन अधिकारियों की जेब जरूर गर्म हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हम सिर्फ उपमुख्यमंत्री थे तो पांच लाख रोजगार का वादा पूरा कर दिया और अगर आगे हमारी सरकार बनती है तो कई योजनाएं लाई जाएंगी। वर्तमान में माई बहन सम्मान योजना का ऐलान किया गया है। इसके तहत सरकार बनने पर मां और बहनों को 2500 रुपए हर महीने दिया जाएगा, ताकि मां और बहनों को अपने सपनों को पूरा करने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पेपर लीक जैसी घटना आम हो गई है। मैट्रिक जैसी छोटी परीक्षा से लेकर बीपीएससी तक का प्रश्न पत्र लीक हो रहा है लेकिन इसपर आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई। हमारी सरकार बनने पर इस पर सख्ती बरती जाएगी। 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरी दी गई लेकिन कोई प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने नहीं आया। हम छात्रों की सुविधाओं पर भी रणनीति तैयार कर रहे हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम छात्रों के परीक्षा के दौरान सारे खर्च की जिम्मेदारी लेंगे।

 

मौके पर एमएलसी अजय सिंह, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश यादव सहित अन्य मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *