
प्रो. प्रशांत चन्द्र महलनोबिस की जयंती पर आंकड़ों के महत्व पर हुआ संवाद
भागलपुर | 29 जून 2025:राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), उपक्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर में आज 19वाँ सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चन्द्र महलनोबिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रभारी श्री राजीव कुमार झा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “प्रो. महलनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को हुआ था और उन्होंने भारत में सांख्यिकी की आधारशिला रखते हुए योजना आयोग के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। NSSO (राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन) एवं भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ही संभव हो सकी।”
उन्होंने आगे बताया कि देश में आर्थिक योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक योजनाओं, कृषि और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में प्रभावी निर्णय लेने हेतु आंकड़ों की उपयोगिता लगातार बढ़ी है। आंकड़ों के विश्लेषण के बिना नीति निर्धारण अधूरा है।
कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री रंजीत कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री पवन कुमार (वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी) द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में श्री संजय कुमार मिश्रा, अन्य कनीय सांख्यिकीय अधिकारी, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षण प्रगणक उपस्थित रहे।
यह आयोजन सांख्यिकी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और प्रो. महलनोबिस के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
सांख्यिकी दिवस न केवल प्रो. महलनोबिस को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह देश की नीति-निर्माण में आंकड़ों की अहम भूमिका को रेखांकित करने का भी अवसर है।