
भागलपुर/सुल्तानगंज: आगामी श्रावणी मेला-2025 की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री शुभांक मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) ने सुल्तानगंज गंगा घाट एवं अजगैबीनाथ मंदिर परिसर का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मार्ग व्यवस्थित संचालन और मंदिर परिसरों की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष सुल्तानगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि श्रावणी मेला बिहार के सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है, जहाँ लाखों श्रद्धालु देशभर से जलाभिषेक हेतु बाबा धाम की ओर प्रस्थान करते हैं। ऐसे में सुल्तानगंज से देवघर तक की यात्रा का पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव होने के नाते सुल्तानगंज गंगा घाट और अजगैबीनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं को मजबूत और सुव्यवस्थित बनाना प्राथमिकता में है।
जिला प्रशासन भागलपुर और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर संपूर्ण मेला क्षेत्र को सुरक्षित, सुलभ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।