IMG 20250629 WA0095
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | राजपूत समाज की शान, स्वाभिमान और संगठनात्मक शक्ति को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रणजीत सिंह सोलंकी को भागलपुर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर रविवार को सोलंकी डिफेंस एकेडमी, भागलपुर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

शीर्ष पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस समारोह में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रदेश सचिव चितरंजन सिंह, कुणाल सिंह, डॉ. अजय सिंह, दीपक सिंह चौहान समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से फूल-माला और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया।

सशक्त नेतृत्व की उम्मीद

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “रणजीत सिंह सोलंकी संगठन को भागलपुर में एक नई ऊर्जा, दिशा और मजबूती देंगे। उनका जुझारू और ईमानदार व्यक्तित्व समाज को संगठित और प्रेरित करने की क्षमता रखता है।” उन्होंने भरोसा जताया कि करणी सेना का विस्तार अब और अधिक प्रभावी रूप से होगा।

सोलंकी ने जताया कृतज्ञता, पिता को दिया श्रेय

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी ने इस अवसर पर अपने परिवार, विशेष रूप से पिता सुभाष सिंह का आभार जताया और कहा कि “यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। मैं राजपूत समाज की गरिमा, संस्कृति और गौरव को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।” उनके पिता सुभाष सिंह का भी समारोह में विशेष अभिनंदन किया गया।

संगठन की एकजुटता का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने संगठन की एकता, समाज सेवा और राजपूती शौर्य के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। सोलंकी डिफेंस एकेडमी में हुए इस आयोजन ने भागलपुर में करणी सेना की एकजुटता और प्रभाव को एक बार फिर से रेखांकित किया।

इस समारोह ने न सिर्फ नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक पेश किया, बल्कि राजपूत समाज की जागरूकता और संगठनात्मक प्रतिबद्धता का परिचायक भी बना।