Share market scaled

भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता देख औंधे मुंह शेयर बाजार गिर गया। भागलपुर के निवेशकों को तीन सौ करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। कुछ दिनों तक सरकार की अस्थिरता के कारण निवेश सलाहकार अभी बाजार में निवेश नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। निवेश सलाहकार उत्तम झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर के कई निवेशकों ने इस उम्मीद है शेयर बाजार में निवेश किया था कि मोदी सरकार प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस कारण यहां के निवेशकों को लगभग 350 करोड़ रुपये डूब गया।

उन्होंने बताया कि अभी सरकार बनाने में कुछ समय लग सकता है। इस कारण एक सप्ताह तक निवेशकों को निवेश करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पीएसयू, सार्वजनिक बैंकों, बिजली, ऊर्जा, तेल और गैस तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी मुनाफावसूली हुई।

सरकार बनने वक्त गिरता है बाजार, घबराएं नहीं

आर्थिक मामलों के जानकार सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि वर्षों से सरकार बनने के वक्त शेयर बाजार गिरता है। इसीलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन वह निवेश काफी सावधानी से करें। इसके लिए निवेश सलाहकार की मदद से बाजार में निवेश करें।