
पटना, 3 जुलाई 2025।टीम वी केयर ने आज माणिक सरकार स्थित अपने कार्यालय में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संगठनात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक साक्षी की देखरेख में सर्वसम्मति से अरिजीत घोष को अध्यक्ष एवं लव मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में संस्थापक सदस्य यश, मनीष चौबे, गौतम और नितेश पांडेय की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया। संस्थापक नितेश चौबे और कुश मिश्रा ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और संस्था के आगामी कार्यों को लेकर विचार साझा किए।
इस अवसर पर अभिषेक गोस्वामी, रीशांत, आयुष, नितेश साह, असित और प्रियवर सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और सामुदायिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर रणनीति बनाई गई।