
भागलपुर, 3 जुलाई 2025।शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा मई माह 2025 के लिए जारी “टीचर ऑफ द मंथ” सूची में प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर, खरीक के शिक्षक अर्जुन केशरी को चुना गया है। उन्हें यह सम्मान बच्चों की शिक्षा में नवाचार और समर्पण के लिए दिया गया है। इस सम्मान स्वरूप अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र भेजा गया है।
नवाचार और समर्पण की मिसाल
शिक्षक अर्जुन केशरी लंबे समय से विद्यालय में खेल आधारित शिक्षण पद्धति और रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को हिंदी, गणित और अंग्रेज़ी पढ़ा रहे हैं। उनके प्रयासों से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बेहतर हुई है और शिक्षण का वातावरण आनंददायक बना है। वे गीत, संगीत और नृत्य को भी पढ़ाई का हिस्सा बनाकर बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करते हैं।
राज्य स्तर की पहल का लाभ
“टीचर ऑफ द मंथ” अवार्ड बिहार शिक्षा विभाग की एक विशेष प्रोत्साहन योजना है, जिसके तहत हर माह सरकारी विद्यालयों के नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रेरित करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है।
विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
अर्जुन केशरी के चयन पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा पासवान सहित शिक्षक मनोज कुमार सिंह, निलेश कुमार चौधरी, विजय कुमार, मोहम्मद जावेद आलम एवं शिक्षिका पूजा कुमारी ने हर्ष जताया और उन्हें बधाई दी।
सम्मान पर क्या बोले अर्जुन केशरी
सम्मान मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में अर्जुन केशरी ने कहा, “यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। बच्चों की मुस्कान और सीखने की ललक ही मेरी असली प्रेरणा है।”