
हिसार/नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को ज्योति को हिरासत में लेकर चंडीगढ़ ले गई है। बताया जा रहा है कि एनआईए की एक टीम हिसार पहुंची थी और वहां से ज्योति को अपने साथ ले गई।
इससे एक दिन पहले हरियाणा पुलिस ने खुलासा किया था कि ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। पुलिस का कहना है कि ज्योति ने 2023 में कमीशन एजेंटों के जरिए पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया था और वहां पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिली थी। दानिश को हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति वाराणसी और भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम जैसे संवेदनशील स्थलों पर भी गई थी। आशंका है कि उसने वीडियो और तस्वीरें पाक एजेंसियों को साझा की हैं। इस बीच उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।
सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों की जांच हो: निशिकांत दुबे
इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एनआईए से ऑनलाइन प्रभावशाली लोगों के विदेशी दौरों, विज्ञापन स्रोतों और बैंक खातों की जांच की मांग की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “पिछले पांच वर्षों में यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया पत्रकारों और बेरोजगार मीडिया कर्मियों की गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए।”