images 10 2
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बनमा-ईटहरी (सहरसा)। सोमवार को लक्ष्मीनियां चौक स्थित टोलवा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

डॉ. संतोष कुमार संत ने जानकारी दी कि अब तक चार घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा चुका है और सभी खतरे से बाहर हैं। हमलावरों ने हमला करते वक्त एक पुलिस पदाधिकारी की वर्दी से दोनों स्टार भी नोच लिए

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बनमा पुलिस द्वारा की जा रही नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़का बाइक पर ताड़ी लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर वह घबराकर भागने लगा और बाइक समेत गिर गया। पूछताछ के दौरान जब पुलिसकर्मी उसे उठाकर जानकारी लेने लगे, तो उसके परिजन और अन्य लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया

घटना के बाद पुलिस ने कहा कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और हमलावरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।