
हिसार/पुरी। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब मामला ओडिशा तक पहुंच गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति की पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते अब प्रियंका भी जांच के दायरे में आ गई हैं।
पुरी पुलिस की छापेमारी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में प्रियंका के घर पर छापेमारी की और विस्तृत पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने पुष्टि की कि ज्योति मल्होत्रा ने सितंबर 2024 में पुरी दौरे के दौरान प्रियंका से संपर्क किया था। दोनों के सोशल मीडिया पर साझा फोटो और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें पहलगाम यात्रा की झलक भी है।
करतारपुर दौरे की भी जांच
पुलिस का ध्यान इस बात पर भी है कि प्रियंका ने हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दौरा किया था। जब पूछा गया कि क्या प्रियंका ने मल्होत्रा के साथ कोई संवेदनशील जानकारी साझा की, इस पर एसपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस इस बिंदु की जांच कर रही है।
श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ी
जांच के मद्देनजर पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मंदिर को कोई तत्काल खतरा नहीं है, लेकिन राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
परिवार का बयान: करेंगे जांच में सहयोग
प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और ज्योति सिर्फ दोस्त थीं और वे हर प्रकार से जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रियंका ने पाकिस्तान यात्रा वैध वीजा पर की थी और उसके साथ कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी।
प्रियंका का सोशल मीडिया पोस्ट: “मैं देशभक्त हूं”
प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा:
“मैं हमेशा अपने देश को प्राथमिकता देती आई हूं। ज्योति मेरी सिर्फ एक यूट्यूबर मित्र थी। उसके खिलाफ लगे आरोप चौंकाने वाले हैं। मैं किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि से कभी नहीं जुड़ी हूं।”