20250519 091152
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/लोदीपुर। भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माछीपुर गांव में रविवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। झड़प में महिलाओं सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला परिषद सदस्य के बेटे पर हमला करने का आरोप

पीड़ित पक्ष के मो. तमिल ने आरोप लगाया कि जिला परिषद सदस्य बीवी कहकशां के बेटे मून ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया। तमिल ने बताया कि विवाद की जड़ एक जमीन का टुकड़ा है, जिसे उन्होंने कानूनी तरीके से खरीदा था। उनका आरोप है कि जिला परिषद सदस्य उस जमीन पर जबरन रास्ता निकालना चाहती हैं।

“जब हमने इसका विरोध किया तो मून और उनके साथियों ने हमला कर दिया। मुझे, मो. मफिन और मेरी पत्नी बीवी नरगिस को गंभीर चोटें आई हैं। नरगिस को हालत गंभीर होने पर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।” – मो. तमिल

दूसरे पक्ष ने भी लगाया हमले का आरोप

दूसरी ओर, जिला परिषद सदस्य के पक्ष से छोटू नामक व्यक्ति ने बताया कि विवाद पहले से चल रहा था और दोनों पक्षों में अचानक झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पक्ष की बीवी मुमताज समेत कई लोग घायल हुए हैं। छोटू ने भी गंभीर चोटें लगने का दावा किया है।

पुलिस ने शुरू की जांच, स्थिति तनावपूर्ण

दोनों पक्षों ने लोदीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस शांति बनाए रखने के प्रयास कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण अब यह हिंसक रूप ले चुका है। पीड़ितों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।