
भागलपुर। पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप में मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा अब तक चार बार बिहार के भागलपुर जिले का दौरा कर चुकी हैं, जिसमें एक बार उन्होंने सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।
इस खुलासे के बाद भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने जानकारी दी कि, “हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा भागलपुर में किन-किन लोगों से मिली थीं, और उन्होंने कहां-कहां भ्रमण किया था।”
सोशल मीडिया और संपर्कों की हो रही गहन जांच
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स, मोबाइल डेटा और संपर्क सूत्रों की गहराई से जांच कर रही हैं। यह देखा जा रहा है कि कहीं किसी विदेशी एजेंसी से उनका कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध तो नहीं था।
स्थानीय प्रशासन सतर्क, भागलपुर बना संवेदनशील क्षेत्र
ज्योति के भागलपुर कनेक्शन के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सभी होटलों, धर्मशालाओं और सार्वजनिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस उन तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है जो हाल के महीनों में यूट्यूबर से संपर्क में रहे हैं।