Priyanka rahul jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नई दिल्ली। भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इस अभियान पर लगातार सवाल उठा रही है और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने उठाए सवाल, भाजपा ने दिया तीखा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के उस बयान को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को पहले से सूचना दी गई थी। इस बयान को लेकर विपक्ष में भ्रम और आक्रोश फैल गया। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने 18 मई को स्पष्टीकरण जारी कर राहुल गांधी के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

अमित मालवीय और अशोक सिंघल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। सिंघल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक विवादित तस्वीर पोस्ट की, जिसमें राहुल गांधी और पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के चेहरों को मिलाकर दिखाया गया। उन्होंने लिखा, “सीमाओं से अलग, एजेंडा एक।”

वहीं, अमित मालवीय ने भी सिलसिलेवार पोस्ट कर राहुल गांधी पर तंज कसा। एक कार्टून साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री को बधाई देने के बजाय बार-बार यह पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने जेट गंवाए।

मालवीय ने सवाल किया कि, “क्या अब ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ राहुल गांधी को दिया जाएगा?” उन्होंने डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के बयान का वीडियो भी साझा किया और कहा कि राहुल की टिप्पणियां ‘अज्ञानता नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई राजनीतिक रणनीति’ हैं।

कांग्रेस का पलटवार, भाजपा पर प्रचार का आरोप

कांग्रेस ने भी एक्स पोस्ट के जरिए पलटवार किया और भाजपा पर ‘प्रचार की राजनीति’ करने का आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि सरकार को पारदर्शिता के साथ अभियान की जानकारी देनी चाहिए, न कि सवाल पूछने वालों को देशविरोधी बताना चाहिए।