Crime Scene Murder
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत लोदीपुर क्षेत्र के चौधरी टोला में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुकेश कुमार चौधरी उर्फ छोटू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से बिजली मिस्त्री था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव को घर के बाहर फेंक दिया गया

परिजनों के अनुसार, मुकेश बुधवार रात करीब नौ बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह जल्दी लौटेगा, लेकिन देर रात करीब दो बजे पड़ोसियों ने उसे घर के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और तत्काल परिजनों को सूचित किया।

जब तक परिजन इलाज के लिए व्यवस्था करते, उसकी मौत हो चुकी थी

शरीर पर चोट के निशान
मृतक के शरीर पर हल्के चोटों के साथ-साथ एक पैर पर गंभीर चोट और सिर के पीछे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे परिजनों को हत्या की आशंका है।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थाना पुलिस, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा।