
पटना।केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी 5 जुलाई को ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित बिहार अस्मिता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल को शामिल होने का न्योता दिया।
यह कार्यक्रम लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक एवं दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। चिराग ने इसे “बिहार की अस्मिता और सामाजिक समरसता का उत्सव” बताया।
एनडीए में कोई तनाव नहीं: चिराग
राजभवन से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा,
“एनडीए हमेशा की तरह सौहार्दपूर्ण तरीके से सीटों का बंटवारा कर लेगा। इसमें कोई विवाद नहीं है।”
उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि,
“अगर 2020 में मैं एनडीए के साथ रहता, तो राजद को इतनी सीटें नहीं मिलतीं।”
मांझी जी मेरे लिए पिता समान
एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को लेकर कहा,
“मांझी जी मेरे लिए पिता समान हैं। उनकी हर बात मेरे लिए आशीर्वाद होती है।”