Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231105 111433701

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। शनिवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया कि हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। आईसीसी ने भले ही यह जानकारी शनिवार को साझा की हो, लेकिन आपको बता दें कि पांड्या की विश्व कप से विदाई की कहानी शुक्रवार को ही लिखी जा चुकी थी। चलिए आपको बताते हैं कैसे सिर्फ 5 गेंद ने हार्दिक पांड्या की विश्व कप से विदाई की कहानी लिख डाली।

फिर दर्द से कराहने लगे थे पांड्या

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई ने पांड्या को लेकर यह जानकारी साझा की है। बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या को बीती शुक्रवार को गेंदबाजी कर टेस्ट देना पड़ा की वह फिट हैं या फिर नहीं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नेट में पांड्या को एक ओवर गेंद डालने के लिए कहा गया। कोच ने पांड्या से कहा कि एंकल पर ज्यादा जोड़ न डालें और ज्यादा फास्ट भी गेंद न करें। इसके बाद हार्दिक ने शुरुआती 3 गेंदे धीमी रफ्तार से डाली, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुआ। इस वक्त तक वह खुद को फिट महसूस कर रहे थे। इसके बाद चौथी गेंद पांड्या ने एंकल पर जोर देते हुए थोड़ी अधिक रफ्तार से डाली, तो उन्हें दर्द का एहसास हो गया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद और अधिक रफ्तार से डाली, तो वह एक बार फिर से दर्द से कराहने लगे।

डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

पांचवीं गेंद डालते ही हार्दिक पांड्या के एंकल में फिर से दर्द देने लगा। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें स्वस्थ होने में कुछ और सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में बीसीसीआई अधिकारी ने शुक्रवार को ही आईसीसी को जानकारी दे दी थी कि हार्दिक पांड्या की विश्व कप में वापसी नहीं हो पाएगी। हमें उन्हें रिप्लेस करना है। इसके बाद शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक रूप से ट्विट करते हुए हार्दिक पांड्या के बारे में जानकारी दी।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें