नवी मुंबई: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात देकर खिताबी टिकट हासिल किया। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अब अपना पहला वुमेंस वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया की नजर पहली ट्रॉफी पर
भारत ने अब तक वुमेंस वर्ल्ड कप नहीं जीता है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से करोड़ों फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आज सबकी नजरें होंगी। हालांकि, प्रतीका रावल के चोटिल होने के बाद शामिल की गई शेफाली वर्मा को सेमीफाइनल में खास प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन आज फाइनल में उन्हें बरकरार रखा जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको मलाबा।
पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
लीग स्टेज में भारत को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, लेकिन नादिन डी क्लर्क की शानदार पारी ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी। आज का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका लेकर आया है।
कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला आज 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच को Star Sports Network पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioCinema और Hotstar पर उपलब्ध होगी।