WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251102 101757934 scaled

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है।सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया।अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरा टी-20 मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।


भारत करेगा प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव

टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन अहम बदलाव करने की जरूरत हो सकती है। दूसरे मैच में फ्लॉप रहे शुभमन गिल, शिवम दुबे और कुलदीप यादव को बाहर बैठाया जा सकता है। तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट नए कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है।


संभावित भारतीय प्लेइंग XI

सलामी बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन
मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को पछाड़ा था। अब तीसरे मैच में भारत के सामने चुनौती सीरीज में वापसी करने की होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया जीत हासिल कर बराबरी करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें