
गया, बिहार:
गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मोहल्ले में रहने वाली 35 वर्षीय निशा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति अभिषेक कुमार और उसके परिजनों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
📹
पीटने का वीडियो भी आया सामने, पति पर गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों ने पुलिस को एक पुराना वीडियो भी सौंपा है, जिसमें पति अभिषेक कुमार अपनी पत्नी निशा की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि झगड़े के दौरान दोनों बेटियाँ अपने पिता को रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह नहीं मानता। यह वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है और अब इस वीडियो को सबूत के तौर पर पेश किया गया है।
👪
2015 में हुई थी शादी, तब से हो रहा था दहेज के लिए प्रताड़ना का सिलसिला
मृतका के पिता श्रवण कुमार, जो नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मयूरिया मोहल्ला के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2015 में अभिषेक कुमार से की थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई थी। ससुराल वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे और इसको लेकर अक्सर झगड़े होते थे। दंपति की दो बेटियाँ भी हैं।
🚔
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस ने शुरू की जांच
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
एसडीपीओ वजीरगंज, सुनील कुमार पांडे ने बताया कि,
“मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकेगा।”