बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार हो गई। यहां तक की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह जो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में थे, चारो खाने चित्त हो गए. जिन चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें तीन पर महागठबंधन का कब्जा था. उप चुनाव में सभी चारो सीट पर एनडीए का कब्जा हो गया. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम के बाद 25 नवंबर से जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय आना बंद कर दिया. तब से कहा जा रहा है कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जगदानंद सिंह ने राजद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि राजद की तरफ से सफाई में कहा गया कि वे खराब स्वास्थ्य की वजह से दफ्तर नहीं आ रहे. इसी बीच राजद ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि रविवार को जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय में होंगे.
रविवार को आएंगे जगदानंद सिंह ..?
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से एक जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि 15 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने पार्टी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी साझा की गई है. जिसमें कहा गया है कि 15 दिसंबर को अपराह्न 01ः00 बजे दिन में राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह करेंगे. इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय साथी उपस्थित रहेंगे.
..2022 में 58 दिनों बाद गए थे कार्यालय
वर्ष 2022 में भी जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबर आई थी. तब भी उन्होंने राजद प्रदेश कार्यालय आना छोड़ दिया था. महागठबंधन की सरकार में जगदा बाबू के बेटे सुधाकर सिंह कृषि मंत्री बने थे. कुछ दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देने पड़ा था. तब काफी विवाद हुआ था. इसी के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दफ्तर आना छोड़ दिया था. नारजगी की खबरों के बीच 58 दिनों बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उन्हें अपनी गाड़ी से लेकर राजद कार्यालय आए थे. जगदानंद सिंह दो अक्टूबर 2022 के बाद से कार्यालय नहीं गए थे.