Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाहन जांच में हेलमेट मांगा तो करने लगे पुलिस से हाथापाई!

ByLuv Kush

दिसम्बर 28, 2024
IMG 8521

यहां वाहन जांच के दौरान दो युवकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक पुलिस से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार : पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरकटियागंज के प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी तंजीम आलम और अफरोज आलम के रूप में की गई है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया और जेल भेज दिया.

घटना की वजह : अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शिकारपुर थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और एसआई अनील कुमार ने बाइक सवार युवकों को बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में आते देखा और उन्हें रोकने का आदेश दिया. दोनों युवक न केवल गाली-गलौज करने लगे, बल्कि पुलिस अधिकारियों से उलझ गए और मारपीट भी की. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

”सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है.”मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, शिकारपुर

पुलिस के प्रति बढ़ता असम्मान: इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस के प्रति असम्मान और डर का माहौल तेजी से बढ़ रहा है. लगातार पुलिस टीम पर हमले और वाहन जांच के दौरान ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि कुछ लोगों में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *