FIR against Rahul Gandhi 2025 05 f6461dacb654e5028fb842d456db3463
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मई माह के अंत में एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 27 मई को उनके पटना आगमन की संभावना जताई जा रही है। यह राहुल गांधी का इस महीने का दूसरा बिहार दौरा होगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार राहुल गांधी पटना के आसपास किसी जिले में अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों और आम लोगों से संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि इस संवाद का उद्देश्य सामाजिक न्याय और शैक्षिक अवसरों पर चर्चा करना होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 मई को राहुल गांधी ने दरभंगा और पटना का दौरा किया था। दरभंगा में उन्होंने आंबेडकर छात्रावास का दौरा किया था और वहीं शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लिया था। हालांकि, बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

राहुल गांधी के लगातार हो रहे दौरों को देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस बिहार में सामाजिक न्याय के मुद्दे को केंद्र में रखकर राजनीतिक आधार मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।