Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ऐसा क्या हुआ जो शादी की 2 रात के बाद हो गई दूल्हे की मौत? दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 17, 2023 #Groom, #Punjab news, #Road Accidents
Picsart 23 12 17 12 21 57 622 scaled

पंजाब में शादी के 2 दिन बाद एक दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा-मुक्तसर रोड पर ट्रक-कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. युवक की पहचान मुक्तसर जिला कोटभाई गांव के संदीप सिंह के रूप में हुई है।

संदीप राजस्व विभाग में पटवारी पद पर कार्यरत थे. उनकी दो दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने बताया कि वह शादी के लिए किराए पर ली गई शेरवानी वापस करके अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बठिंडा से कोटभाई लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान जब वह बठिंडा रोड पर भिसियाना गांव के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. युवक की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि संदीप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. घर में लगा टेंट और शादी की सजावट का सामान अभी हटा भी नहीं था तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. संदीप की मौत की खबर सुनकर घरवालों के साथ नई नवेली दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने बताया कि पटवारी पद पर कार्यरत संदीप के पिता की मौत हो चुकी है. संदीप को पिता के जगह पर नौकरी मिली थी।