WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251006 102846

भागलपुर, 6 अक्टूबर 2025:घोघा बाजार में रविवार को एक शातिर लूट की घटना सामने आई। पंडित गोपाल उपाध्याय के घर में घुसकर बदमाशों ने 25 लाख रुपये नकद और 50 लाख के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने गृहस्वामी को पूजा कराने के बहाने घर से बाहर बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।


घटना का तरीका

गोपाल उपाध्याय को घर से बाहर बुलाने के लिए बदमाशों ने उनकी जानकार ऑटो चालक को भेजा। रविवार सुबह 6:00 बजे गोपाल कहलगांव के लिए ऑटो से निकले। इस दौरान तीन बदमाश, बिना नंबर की एक बाइक पर सवार होकर, घर में घुस गए।

  • सुबह 6:15 बजे बदमाश घर में घुसे
  • लगभग 7:00 बजे घर से नकदी, जेवरात और महत्वपूर्ण कागजात ले गए
  • बदमाशों ने गोपाल की पत्नी कमली देवी का हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गोदरेज तोड़कर चोरी की

चोरी गए सामान में शामिल हैं:

  • नकद: 25 लाख रुपये
  • जेवरात: लगभग 50 लाख रुपये
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण कागजात

सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तस्वीर अस्पष्ट है।


पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना पर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार और इंस्पेक्टर सुबोध राव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें