पटना, 6 अक्टूबर 2025:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने वंचित तबके को ताकत दी। वे स्पष्ट कर गए कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आएगी, तो दलित, आदिवासी और अतिपिछड़ा वर्ग के साथ आर्थिक न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा, “हमारी 17 महीने की सरकार में हमने 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाया, लेकिन भाजपा ने इसे समाप्त कर दिया। इसका सीधा नुकसान वंचित तबके के लोगों को नौकरी में उठाना पड़ा। भाजपा आरक्षण चोर पार्टी है। यह संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है, लेकिन मेरे रहते ऐसा कभी संभव नहीं होगा। इस चुनाव में इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।”
दलित-आदिवासी अधिकार संवाद
यह बयान तेजस्वी ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आंबेडकर दलित-आदिवासी अधिकार संवाद के दौरान दिया। उन्होंने कहा, “जब तक दलित और आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे, बिहार आगे नहीं बढ़ सकता।”
तेजस्वी ने दलित-आदिवासी न्याय संकल्प पत्र जारी किया और बताया कि इसके तहत 17 बिंदुओं पर काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान, सतीश दास, समता देवी, भूदेव चौधरी, सुरेन्द्र राम, चंद्रहास चौपाल, अर्चना रविदास, उदय मांझी, सूबेदार दास समेत कई नेताओं ने भाग लिया।