Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मौसम का पूर्वानुमान: कल सुबह घाटों के किनारे कोहरा छाया रहेगा

ByKumar Aditya

नवम्बर 7, 2024
GridArt 20231103 180443439

पटना। बिहार में 8 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के समय घाटों के किनारे कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक सुबह के समय विशेष कर नदियों और तालाबों के किनारे कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।

हालांकि इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास होगा। मौसम विभाग में पटना सहित 38 जिलों के लिए 7 और 8 नवंबर को सूर्यास्त और सूर्योदय का समय भी जारी किया है। पटना में गुरुवार को शाम 505 बजे सूर्यास्त, जबकि शुक्रवार को सुबह 602 बजे सूर्योदय होगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। जबकि पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *