भागलपुर।बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में रविवार, 2 नवंबर 2025 को एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अभियान के तहत महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रभात खबर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।
रैली को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सी.एम.एस. हाई स्कूल, भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली आदमपुर होते हुए घंटाघर चौक तक पहुँची, जहाँ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. विजय कुमार ने दिया संदेश
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने सभी स्वयंसेवकों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान को अपना कर्तव्य समझने और “हर मतदाता, देश का भाग्यविधाता” के नारे को साकार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही मत प्रतिशत में वृद्धि और लोकतंत्र की सशक्तता संभव है।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भी रैली में कदम से कदम मिलाया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रविशंकर प्रसाद,
ए.एन.ओ. राजेश नंदन, स्वयंसेवक पीयूष कुमार झा, अमन, मयंक कुमार लाल, मुस्कान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।