भागलपुर।बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की निगरानी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की दूसरी जांच तिथि 4 नवंबर 2025 (मंगलवार) निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 76/ईसीआई/अनुदेश/प्रकार्या/ईईएम/ईईपीएस/2019/खण्ड–VI, दिनांक 18 फरवरी 2019 के आलोक में यह प्रावधान है कि चुनावी अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की तीन बार जांच की जाएगी।
निर्धारित तिथियाँ इस प्रकार हैं —
- पहली जांच: 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) — पूरी हो चुकी है
- दूसरी जांच: 04 नवंबर 2025 (मंगलवार) — आगामी
- तीसरी जांच: 08 नवंबर 2025 (शनिवार)
पहली जांच के दौरान 153-गोपालपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह और 157-सुल्तानगंज से समता पार्टी के प्रत्याशी बंटी ठाकुर अपने व्यय लेखा की जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।
निर्वाचन पदाधिकारी की अपील
अतः सभी विधानसभा क्षेत्रों — 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ.जा.), 155-कहलगाँव, 156-भागलपुर, 157-सुलतानगंज और 158-नाथनगर के सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे
4 नवंबर 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे
अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, भागलपुर में उपस्थित होकर अपने निर्वाचन व्यय की जांच अवश्य कराएँ।
साथ ही, जो उम्मीदवार पहली जांच में अनुपस्थित रहे थे, उनसे विशेष आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करें।
इस संबंध में राज्य कर अपर आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी (जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग, भागलपुर) द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।