
भागलपुर (नाथनगर-मधुसूदनपुर)।मिर्जाचौकी से मुंगेर तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन इसी के बीच नाथनगर प्रखंड के मधुसूदनपुर क्षेत्र अंतर्गत बिहारीपुर के ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर दी है।
ग्रामीणों की मुख्य मांग सर्विस रोड की सुविधा को लेकर है। उनका कहना है कि फोर लेन के निर्माण में उन्होंने अपनी कीमती जमीन दी है, इसके बावजूद आज तक उन्हें सर्विस रोड उपलब्ध नहीं कराई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बिहारीपुर इलाका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में मुख्य फोर लेन से जुड़ाव के लिए सर्विस रोड का होना बेहद जरूरी है। यदि सर्विस रोड नहीं मिली, तो आपातकाल में उनका संपर्क पूरी तरह कट सकता है, जिससे जान-माल की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो जाएगा।
13 जून से ग्रामीण कर रहे हैं शांतिपूर्ण धरना
बिहारीपुर के ग्रामीण 13 जून से लगातार शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि जब तक सर्विस रोड की स्वीकृति नहीं मिलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन और निर्माण एजेंसियों से ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसियों से अपील की है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और जल्द समाधान निकाला जाए। उनका कहना है कि विकास कार्यों के साथ आमजन की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि लोग भी विकास में अपनी सहभागिता को लेकर आश्वस्त महसूस कर सकें।