Screenshot 2025 06 16 12 01 55 428 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भागलपुर इकाई की ओर से प्राध्यापक यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

पूरी प्रतियोगिता कदाचारमुक्त और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की सामान्य जानकारी, तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता का आकलन किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

  • प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को ₹5000
  • द्वितीय स्थान पर रहे छात्र को ₹2500
  • तृतीय स्थान पर आने वाले को ₹1500
  • चौथे स्थान के लिए ₹1100
  • पांचवें स्थान के लिए ₹500
    जबकि अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर एबीवीपी पदाधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।