IMG 20250605 WA0018
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 5 जून 2025।बिहार में उगाई जाने वाली ताजी और उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियाँ अब राज्य की सीमाओं को पार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचने को तैयार हैं। सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना से दुबई (UAE) के लिए 1500 किलोग्राम सब्जियों की पहली परीक्षण शिपमेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा,

“हर थाली में बिहारी तरकारी” के मंत्र के साथ आज बिहार की सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह केवल परीक्षण खेप है, लेकिन इससे किसानों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।”

दुबई के प्रतिष्ठित ‘लुलु मॉल’ में पहुंचेगी खेप

इस परीक्षण शिपमेंट में कटहल, फूलगोभी, करेला, लौकी समेत 10 प्रकार की सब्जियाँ शामिल हैं। इन्हें फेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के माध्यम से दुबई के लुलु मॉल तक पहुँचाया जाएगा। खेप को सड़क मार्ग से पटना से वाराणसी हवाई अड्डा भेजा गया।

संघों और किसानों का सामूहिक प्रयास

इस प्रयास में हरित सब्जी संघ, तिरहुत सब्जी संघ, मिथिला सब्जी संघ और मगध सब्जी संघ ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभाई। मंत्री ने बताया कि यह सफलता वेजफेड, एपीडा (APEDA) और राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है, जिसने किसानों को बेहतर तकनीक, बीज, पौधे और विपणन सुविधाएँ उपलब्ध कराईं।

किसानों की आय में होगी वृद्धि

मंत्री ने कहा कि यह पहल किसानों की आय को दोगुना करने और आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे न केवल प्रदेश के कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि किसान संगठनों की ताकत और सामूहिक शक्ति का भी परिचय मिलेगा।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार, निबंधक श्री अंशुल अग्रवाल, वेजफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार, एपीडा के अधिकारी तथा विभिन्न सब्जी संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने इस उपलब्धि को राज्य के कृषि और सहकारी आंदोलन के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।