Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 12 जून को भागलपुर दौरे पर, भाजपा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
Giriraj singh 1 jpeg

भागलपुर। भारत सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का 12 जून 2025 को भागलपुर आगमन तय हुआ है। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा भागलपुर द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में गिरिराज सिंह भाग लेंगे।

ऐसा रहेगा केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम

वीर कुंवर सिंह चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम
इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन
शहर के प्रवुद्ध जनों (बुद्धिजीवियों) से भी मुलाकात करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं में केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे देश में विभिन्न जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में भागलपुर में भी यह आयोजन किया जा रहा है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *