भागलपुर (सबौर)। थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग के चलते लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर लड़की के परिजनों ने उसी गांव के एक युवक पर आरोप लगाते हुए सबौर थाना में आवेदन दिया है।
📌 क्या है मामला
परिजनों ने बताया कि लड़की घर से किसी काम से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों को आशंका है कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया है।
प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
सबौर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम युवती की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
फिलहाल प्रेम प्रसंग और परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।