पूर्णिया। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को भयादोहन कर 25,000 रुपए लेकर ट्रैक्टर छोड़ने के गंभीर आरोप में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला
चम्पानगर थाना क्षेत्र के चिरैया रहिका निवासी विनोद मंडल ने गुलाबबाग टीओपी प्रभारी पर भयादोहन कर ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 25,000 रुपए लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की।
एफआईआर और नई पदस्थापना
एसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपित टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, उनके स्थान पर पुअनि सन्नी कुमार को गुलाबबाग टीओपी का नया प्रभारी बनाया गया है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख
एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।