
भागलपुर (सुल्तानगंज): सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दो युवक अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर उसे पोस्ट कर रहे थे, जिससे समाज में भय और भ्रम का माहौल बन रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुमारपुर गांव से अनंत कुमार (पिता – चंदन विंद) और एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शिवनंदनपुर गांव निवासी मिथुन कुमार (पिता – अशोक विंद) के घर पर छापेमारी की, जहां से रील बनाने में प्रयुक्त एक अवैध राइफल, दो जिंदा कारतूस, और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। हालांकि, मिथुन कुमार मौके से फरार हो गया।
इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एसआई संजय कुमार मंडल, सागर कुमार, अक्षय कुमार, योगेंद्र चौधरी सहित सशस्त्र बल शामिल रहे। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।