
भागलपुर, 24 जून।नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव से रविवार की शाम दो किशोर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लापता किशोरों की पहचान भ्रमरपुर निवासी पिंटू चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार और महेशखूंट निवासी वाल्मीकि चौरसिया के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस में मामा-भांजा हैं और एक ही आंगन में रहते हैं।
कोसी किनारे मिले चप्पल और कपड़े
परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद सोमवार सुबह जयरामपुर स्थित कोसी नदी किनारे एक साइकिल, दो जोड़ी चप्पल और कपड़े बरामद हुए। यह वही स्थान है, जहां अक्सर स्थानीय युवक नहाने या घूमने जाते हैं। इन वस्तुओं की पहचान लापता किशोरों की बताई जा रही है, जिससे यह आशंका गहराई है कि दोनों नदी में डूब गए हो सकते हैं।
SDRF को सौंपी गई जिम्मेदारी, तलाशी जारी
सूचना मिलते ही भवानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुओं को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत SDRF की टीम को बुलाकर कोसी नदी में तलाशी अभियान शुरू कराया। समाचार लिखे जाने तक 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन दोनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिजन सदमे में, गांव में मायूसी का माहौल
लापता दिलखुश और राहुल अच्छे व्यवहार और मिलनसार स्वभाव के माने जाते थे। परिजनों ने बताया कि दोनों घर से यह कहकर निकले थे कि पास के खेत और नदी किनारे घूमने जा रहे हैं। देर शाम तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू हुई, जिसके बाद यह रहस्यमय स्थिति सामने आई।
पीड़ित परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। दिलखुश के पिता पिंटू चौरसिया ने बताया, “रोज़ की तरह बेटा बाहर गया था, हमें नहीं मालूम था कि यह आखिरी बार होगा।” राहुल के परिजन भी बेसुध हैं। गांव में भय और दुख का माहौल है।
पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हादसे के साथ-साथ किसी और संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है। यह आत्महत्या, दुर्घटना या किसी और कारण से हुआ, इसका पता पोस्टमार्टम या SDRF की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
क्या कहता है प्रशासन?
भवानीपुर थाना प्रभारी ने बताया:
“जांच की जा रही है। SDRF की टीम लगातार कोसी नदी में खोजबीन कर रही है। बरामद वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। घटना के पीछे की सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।”
यह खबर भागलपुर, मधेपुरा और खगड़िया ज़िले के लोगों के लिए विशेष चिंता का विषय बन चुकी है, क्योंकि कोसी नदी में हादसे की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।