20250624 175333
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नाथनगर के राजकीय चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय में चोरी की वारदात, मामला थाने में दर्ज

भागलपुर, 24 जून।नाथनगर स्थित राजकीय चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय चंपानगर में गर्मी छुट्टियों के दौरान चोरों ने स्कूल के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर दो बैटरी, 400 स्टील की थालियाँ, एक बाजा एमप्लीफायर और रसोई के अन्य बर्तन चुरा लिए। घटना की जानकारी तब हुई जब योग दिवस के अवसर पर स्कूल कर्मी विद्यालय पहुँचे।

प्रधानाध्यापक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला और ट्रंक से कई सामान गायब थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाना और बीआरसी कार्यालय में कर दी है।

विद्यालय की छात्राओं और स्टाफ के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों के कारण स्कूल कई दिनों से बंद था। इस दौरान चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने विद्यालय में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।