जयनगर, मधुबनी | भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जटही-पिपरौन बॉर्डर से बुधवार देर शाम सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध चीनी युवकों को गिरफ्तार किया। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने दोनों को नो मेंस लैंड क्षेत्र में वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ा। गिरफ्तारी के समय युवकों के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
गिरफ्तारी के बाद मौके पर खुफिया ब्यूरो (IB) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंच गए हैं और पूछताछ जारी है। दोनों युवकों ने अब तक अपनी पहचान स्पष्ट नहीं की है। जानकारी के अनुसार, एक युवक केवल चीनी भाषा में बात कर रहा है, जबकि दूसरा युवक टूटी-फूटी अंग्रेजी बोल पा रहा है।
एसएसबी पिपरौन चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त, हरलाखी थानाध्यक्ष अनुप कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों का कहना है कि उनके दस्तावेज किसी होटल में रखे हुए हैं, परंतु अभी तक वे होटल का नाम या स्थान स्पष्ट रूप से नहीं बता सके हैं। इस कारण अभी तक उनके नाम और स्थायी पते की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सीमा सुरक्षा में इस तरह की गतिविधियों को लेकर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर गंभीरता से जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि पूछताछ के बाद ही यह तय हो सकेगा कि दोनों की मंशा क्या थी और वे सीमा क्षेत्र में किस उद्देश्य से आए थे।